यूके की टीम ने किया आरवीएस का दौरा
बच्चे जान सकेंगे यूके की संस्कृतिफोटो हैरी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर ब्रिटिश काउंसिल की ओर से भारत और यूनाइटेड किंगडम (यूके) के स्कूलों के बीच शैक्षणिक संबंध विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके तहत यूके के कॉन्सेंट एकेडमी की प्रिंसिपल केविक रिनॉल्ड्स और वाइस प्रिंसिपल रेचल लियोनी ने आरवीएस एकेडमी का दौरा […]
बच्चे जान सकेंगे यूके की संस्कृतिफोटो हैरी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर ब्रिटिश काउंसिल की ओर से भारत और यूनाइटेड किंगडम (यूके) के स्कूलों के बीच शैक्षणिक संबंध विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके तहत यूके के कॉन्सेंट एकेडमी की प्रिंसिपल केविक रिनॉल्ड्स और वाइस प्रिंसिपल रेचल लियोनी ने आरवीएस एकेडमी का दौरा किया. दोनों सोमवार को स्कूल पहुंचीं. बच्चे ने पेश किये कार्यक्रमस्कूल में दोनों का स्वागत किया गया. इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल वीणा तलवार ने कहा कि इससे भारत और यूके की सभ्यता और संस्कृति से दोनों देशों के बच्चे अवगत हो सकेंगे. गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इसके बाद बच्चों ने रेडियो कैचअप कार्यक्रम पेश किया. बारहवीं की स्नेहा गुप्ता, 9वीं के सौम्यजीत नायक, 10वीं के विश्वजीत ने एक गीत पेश किया. नौवीं की आकांक्षा और कशिश ने नैतिक मूल्यों से संबंधित अपने विचार रखे. इस दौरान विदेशी शिक्षिकाओं ने एलकेजी और यूकेजी के क्लास रूम का भी भ्रमण किया. मौके पर स्कूल मैनेजिंग कमेटी के अध्यक्ष बिंदा सिंह, सचिव भरत सिंह, शत्रुद्धन सिंह, प्रिंसिपल वीणा तलवार, वाइस प्रिंसिपल मिताली रॉय चौधरी, सीनियर को ऑर्डिनेटर प्रीति सिंह, जूनियर को ऑर्डिनेटर रश्मि सिंह समेत कई अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.