profilePicture

एमजीएम मेडिकल कॉलेज में लैब टेक्नीशियन की कार्यशाला फोटो हैरी 7, 8

जांच के दौरान गुणवता पर दें ध्यान : डॉ अखौरी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर एमजीएम मेडिकल कॉलेज में सोमवार को लैब टेक्नीशियनों के लिए एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इसमें कोल्हान प्रमंडल के लैब टेक्नीशियन, आइसीटीसी, पीपीटीसीटी व ब्लड बैंक के 100 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2014 11:03 PM

जांच के दौरान गुणवता पर दें ध्यान : डॉ अखौरी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर एमजीएम मेडिकल कॉलेज में सोमवार को लैब टेक्नीशियनों के लिए एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इसमें कोल्हान प्रमंडल के लैब टेक्नीशियन, आइसीटीसी, पीपीटीसीटी व ब्लड बैंक के 100 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ एएन मिश्रा ने किया.साल में दो बार होती है ट्रेनिंग एमजीएम मेडिकल कॉलेज के माइक्र ोबॉयोलॉजी विभाग के डॉक्टर एसी अखौरी ने बताया कि किसी भी जांच के दौरान क्वालिटी पर ध्यान देना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि एक छोटी सी गलती मरीज को मौत के मुंह में पहुंचा सकती है. अस्पताल में हर प्रकार के मरीज आते हैं. उनके ब्लड, पेशाब सहित अन्य जांच के दौरान खुद को सुरक्षित कैसे रखें, इसकी जानकारी दी गयी. उन्होंने मेडिकल वेस्टेज मैनेजमेंट के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जांच की गुणवत्ता बनाये रखने के लिए सभी लैब टेक्नीशियन को साल में दो बार इस तरह की ट्रेनिंग दी जाती है. इस दौरान डॉ आरके महतो ने भी महत्वपूर्ण जानकारी दी. इस दौरान कुमार विमल, सुजीत कुमार सतपति सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version