ईचागढ़ विस से महिला प्रत्याशी भवानी महतो लड़ेंगी चुनाव
नीमडीह. विगत विधान सभा चुनाव में ईचागढ़ से झामुमो (डी) से उम्मीदवार रही भवानी महतो उर्फ अंजलि महतो ने इस बार भी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. भवानी महतो ने बताया कि सरकार द्वारा सभी क्षेत्र में महिलाओं के लिए पचास प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही जा रही है, लेकिन राजनीतिक दल […]
नीमडीह. विगत विधान सभा चुनाव में ईचागढ़ से झामुमो (डी) से उम्मीदवार रही भवानी महतो उर्फ अंजलि महतो ने इस बार भी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. भवानी महतो ने बताया कि सरकार द्वारा सभी क्षेत्र में महिलाओं के लिए पचास प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही जा रही है, लेकिन राजनीतिक दल द्वारा चुनाव मे महिलाओं की उपेक्षा की जा रही है. उन्होंने कहा कि महिलाओं के अधिकार व नारी सशक्तीकरण के लिए वे चुनाव लड़ना चाहती हैं.