शहीदों को श्रद्घांजलि देकर झामुमो उम्मीदवार सविता महतो ने प्रारंभ किया अभियान
पति के अधूरे कार्य को पूरा करना है : सविताफोटो: 10 चांडिल 1- चौका में शहीद अजीत-धनंजय महतो को श्रद्घांजलि देती सविता महतो़प्रतिनिधि, चांडिलईचागढ़ से झामुमो उम्मीदवार सह राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय सुधीर महतो की पत्नी सविता महतो ने सोमवार से ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में अपना चुनावी अभियान प्रारंभ किया़ झामुमो प्रत्याशी […]
पति के अधूरे कार्य को पूरा करना है : सविताफोटो: 10 चांडिल 1- चौका में शहीद अजीत-धनंजय महतो को श्रद्घांजलि देती सविता महतो़प्रतिनिधि, चांडिलईचागढ़ से झामुमो उम्मीदवार सह राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय सुधीर महतो की पत्नी सविता महतो ने सोमवार से ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में अपना चुनावी अभियान प्रारंभ किया़ झामुमो प्रत्याशी ने क्षेत्र में स्थापित तमाम शहीदों की प्रतिमा में माल्यार्पण कर अपना चुनावी अभियान प्रारंभ किया़ उन्होंने कटिया स्थित शहीद बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अभियान का शुभारंभ किया़ कटिया के बाद, चांडिल गोलचक्कर, चौका, बडामटांड़, टीकर, तिरुलडीह, लेटेमदा, झामड़ी, रघुनाथपुर समेत क्षेत्र के अन्य स्थानों में स्थापित शहीदों के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया़ इस मौके पर उन्होंने कहा कि पति के अधूरे कायार्ें को पूरा करने और ईचागढ़ विस क्षेत्र का समग्र विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए वे चुनाव मैदान में उतरी हैं़ उन्होंने जनता से सहयोग करने की अपील की़ मौके पर विधान सभा क्षेत्र के सभी झामुमो नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे़