सिदगोडा : गोल्डी तिवारी से जालसाजी, मामला दर्ज
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो बस स्टैंड के ठेकेदार तारकेश्वर तिवारी उर्फ गोल्डी तिवारी से टेल्को स्थित मेसर्स विशाल सेल के मालिक संजय पलसनिया ने जालसाजी की. कोर्ट के आदेश पर गोल्डी तिवारी ने संजय के खिलाफ जालसाजी व अमानत में ख्यानत करने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. क्या […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो बस स्टैंड के ठेकेदार तारकेश्वर तिवारी उर्फ गोल्डी तिवारी से टेल्को स्थित मेसर्स विशाल सेल के मालिक संजय पलसनिया ने जालसाजी की. कोर्ट के आदेश पर गोल्डी तिवारी ने संजय के खिलाफ जालसाजी व अमानत में ख्यानत करने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. क्या है मामलाश्री तिवारी ने बताया कि वर्ष 08 में उसका टाटा स्टील में काम चल रहा था. इस दौरान संजय ने अलकतरा का डीलर बता कर उससे कुछ एडवांस राशि ली. कुछ राशि चेक के माध्यम से सिक्यूरिटी मनी के रूप में भी जमा ले लिया. मगर माल गुणवत्ता के अनुरूप सप्लाई नहीं किया. बिल भी नहीं दिया. बाद में पता चला कि इंडियन ऑयल कंपनी अलकतरा सप्लाई के लिए डीलर नियुक्त नहीं करती है. वह सीधे अलकतरा सप्लाई करती है. उन्होंने जब जमा राशि वापस मांगी, तो संजय ने देने से इनकार कर दिया. इसके बाद उन्होंने कोर्ट में शिकायतवाद दर्ज कराया.