बागबेड़ा : प्रताड़ना का मामला दर्ज

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबागबेड़ा रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी निवासी चांदनी कुमारी के बयान पर पति राजेश जायसवाल समेत मुकेश जायसवाल, राजा राम जायसवाल तथा रामकली देवी के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया है. सभी आरोपी गाढ़ाबासा के रहने वाले हैं. चांदनी का विवाह राजेश के साथ 29 नवंबर 2012 को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2014 11:03 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबागबेड़ा रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी निवासी चांदनी कुमारी के बयान पर पति राजेश जायसवाल समेत मुकेश जायसवाल, राजा राम जायसवाल तथा रामकली देवी के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया है. सभी आरोपी गाढ़ाबासा के रहने वाले हैं. चांदनी का विवाह राजेश के साथ 29 नवंबर 2012 को हुआ था. शादी के बाद से ही दहेज के लिए उसे प्रताडि़त किया जा रहा था. तंग आकर उसने कोर्ट में शिकायतवाद दर्ज कराया था.अमानत में ख्यानत का मामला दर्जजमशेदपुर. कोर्ट के आदेश पर बागबेड़ा थाना में बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर पांच स्थित आरएस कंस्ट्रक्शन के मालिक राम सकल यादव के बयान पर इस्ट प्लांट बस्ती निवासी संतोष सिंह पर अमानत में ख्यानत करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. ————-टेल्को से ट्रक चोरीजमशेदपुर . टेल्को कॉलोनी, रोड नंबर चार, र्क्वाटर नंबर केटू/25 निवासी बिष्णु भगवान उपाध्याय के घर के सामने से एक सप्ताह पूर्व खड़ी ट्रक (जेएच05एएफ-8161) की चोरी कर ली गयी.श्री उपाध्याय अपने क्वार्टर के सामने ट्रक खड़ी कर रांची साला के घर गये हुए थे. लौटने पर उन्हें चोरी की जानकारी हुई.

Next Article

Exit mobile version