सोनारी : बालीचेला स्कूल के छात्र का अपहरण (ऋषि)

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी बालीचेला स्कूल के छात्र रवि कुमार (14 वर्ष) को बेहोश कर अपहरण कर लिया गया. उसे दुमुहानी नदी पार ले जाकर जंगल में छोड़ दिया गया. होश आने के बाद वह भाग कर किसी तरह घर पहुंचा और इसकी जानकारी परिजनों को दी. सोनारी सिद्धु कान्हु बस्ती, जोन नंबर दो निवासी अनुज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2014 11:03 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी बालीचेला स्कूल के छात्र रवि कुमार (14 वर्ष) को बेहोश कर अपहरण कर लिया गया. उसे दुमुहानी नदी पार ले जाकर जंगल में छोड़ दिया गया. होश आने के बाद वह भाग कर किसी तरह घर पहुंचा और इसकी जानकारी परिजनों को दी. सोनारी सिद्धु कान्हु बस्ती, जोन नंबर दो निवासी अनुज प्रसाद ने अज्ञात व्यक्ति पर अपहरण की आशंका जताते हुए सोनारी पुलिस से लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. श्री प्रसाद ने बताया कि सोमवार की सुबह उनका बेटा रवि बालीचेला स्कूल जा रहा था. आस्था हाइटेक के अंदर पीछे से किसी व्यक्ति ने रवि के चेहरे पर पानी छींटा, जिसके बाद वह बेहोश हो गया. होश आने पर उसने अपने को दुमुहानी नदी के उस पार जंगल में पाया. पौने एक बजे होश आने पर घर पहुंचा. रवि कक्षा दसवीं में पढ़ता है. पुलिस मान रही है कि रवि भाग कर नदी पार गया था.