रेलकर्मियों को नाइट एलाउंस का भुगतान जल्द
– 2006 से बकाया है रनिंग स्टाफ का नाइट एलाउंस वरीय संवाददाता, जमशेदपुररेलकर्मियों को बकाया नाइट एलाउंस का भुगतान जल्द किया जायेगा. उम्मीद है कि दिसंबर के वेतन के साथ नाइट एलाउंस का भी भुगतान हो जायेगा. इस संबंध में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन (टाटानगर ब्रांच) के कार्यकारी अध्यक्ष पारस कुमार, चक्रधरपुर ब्रांच […]
– 2006 से बकाया है रनिंग स्टाफ का नाइट एलाउंस वरीय संवाददाता, जमशेदपुररेलकर्मियों को बकाया नाइट एलाउंस का भुगतान जल्द किया जायेगा. उम्मीद है कि दिसंबर के वेतन के साथ नाइट एलाउंस का भी भुगतान हो जायेगा. इस संबंध में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन (टाटानगर ब्रांच) के कार्यकारी अध्यक्ष पारस कुमार, चक्रधरपुर ब्रांच के सचिव एस पासवान ने चक्रधरपुर डिवीजन के सीनियर डीपीओ बीएन सोरेन से मुलाकात की. सीनियर डीपीओ ने नाइट एलाउंस की राशि का जल्द भुगतान करने का आश्वासन दिया. वहीं सीनियर डीपीओ ने रनिंग स्टॉफ के ओवर टाइम की राशि डीए, टीए जोड़कर जल्द भुगतान करने का आश्वासन मिला. मालूम हो कि चक्रधरपुर डिवीजन के चार हजार रनिंग स्टाफ का नाइट एलाउंस 2006 से बकाया है. ट्रेन से युवक का पैर कटाजमशेदपुर. राजखरसावां से बड़ाबांबो के बीच पांड्राशाली लाइन ओवर ब्रिज के समीप गुड्स ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात युवक का पैर कट गया. यह घटना सोमवार की दोपहर डेढ़ बजे की है. घटना की सूचना मिलने के बाद रेल पुलिस ने युवक को ट्रैक के बगल से उठाया और रेल अस्पताल भेजा.