कांग्रेस को बहरागोड़ा सीट जीत कर दूंगा : काबू दत्ता

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकांग्रेस ने बहरागोड़ा विस सीट से देवी शंकर दत्ता उर्फ काबू दत्ता को उम्मीदवार बनाया है. श्री दत्ता ने टिकट मिलने के बाद कहा कि वह लंबे समय से जनता की सेवा कर रहे हैं. इसलिए जनता का पूरा सहयोग उन्हें मिलेगा. वह कांग्रेस को बहरागोड़ा सीट जीत कर देंगे. कांग्रेस हाइकमान ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2014 11:03 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकांग्रेस ने बहरागोड़ा विस सीट से देवी शंकर दत्ता उर्फ काबू दत्ता को उम्मीदवार बनाया है. श्री दत्ता ने टिकट मिलने के बाद कहा कि वह लंबे समय से जनता की सेवा कर रहे हैं. इसलिए जनता का पूरा सहयोग उन्हें मिलेगा. वह कांग्रेस को बहरागोड़ा सीट जीत कर देंगे. कांग्रेस हाइकमान ने टिकट देकर मुझ पर जो विश्वास किया है, उस पर मैं खरा उतरने का प्रयास करूंगा. उन्होंने कहा कि सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु, सुखदेव भगत, डॉ अजय कुमार समेत सभी नेताओं का आशीर्वाद लेने के बाद विधानसभा की जनता के पास जाऊंगा.14 को काबू दत्ता नामांकन करेंगे : श्री दत्ता ने बताया कि वह 14 नवंबर को बहरागोड़ा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे.13 को दुलाल करेंगे नामांकन : जुगसलाई विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी दुलाल भुइयां ने कहा कि वह 13 नवंबर को नामांकन दाखिल करेंगे. उन्होंने कहा कि वह मंगलवार शाम को पारडीह काली मंदिर आयेंगे. यहां कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version