600 वाहन मालिकों को नोटिस, 27 से धर पकड़

– स्थानीय कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आज संवाददाता, जमशेदपुर जिले में चुनाव संपन्न कराने के लिए वाहन मालिकों को 26 नवंबर तक वाहनों को को-ऑपरेटिव कॉलेज परिसर में जमा करने का निर्देश दिया गया है. चुनाव के लिए गठित वाहन कोषांग की ओर से 600 वाहन मालिकों को नोटिस भेजा गया है. नोटिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2014 11:03 PM

– स्थानीय कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आज संवाददाता, जमशेदपुर जिले में चुनाव संपन्न कराने के लिए वाहन मालिकों को 26 नवंबर तक वाहनों को को-ऑपरेटिव कॉलेज परिसर में जमा करने का निर्देश दिया गया है. चुनाव के लिए गठित वाहन कोषांग की ओर से 600 वाहन मालिकों को नोटिस भेजा गया है. नोटिस का तामिला कराने के लिए मोबाइल दारोगा, इंस्पेक्टर को जिम्मेवारी दी गयी है. चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन को लगभग 600 वाहनों की जरूरत होगी. 27 नवंबर से वाहनों की धर पकड़ के लिए प्रशासन सड़क पर उतरेगा. नोटिस मिलने के बाद भी वाहन जमा नहीं करने पर वाहन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. बस यूनियन के साथ बैठकसोमवार को डीटीओ संजय पीएम कुजूर, मोटर वाहन निरीक्षण अवधेश कुमार सिंह ने बस मालिकों के साथ बैठक की. बैठक में मिनी बस, जमशेदपुर बस ऑनर्स एवं पुरुलिया बस एसोसिएशन के सदस्यों ने भाग लिया. सभी बस मालिकों को 26 तक वाहन कोषांग में वाहन जमा करने को कहा गया.

Next Article

Exit mobile version