जुगसलाई : तृणमूल ने नहीं खोले पते, दुलाल और रामाकांत पर नजर
संवाददाता, जमशेदपुर जुगसलाई विधानसभा सीट (आरक्षित) से तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी के नाम पर सस्पेंस कायम है. सोमवार को प्रत्याशी के नाम की घोषणा होनी थी, लेकिन किसी कारण से पार्टी के आला नेताओं ने घोषणा मंगलवार तक के लिए टाल दी. बताया जाता है कि जुगसलाई सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा के बाद तृणमूल […]
संवाददाता, जमशेदपुर जुगसलाई विधानसभा सीट (आरक्षित) से तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी के नाम पर सस्पेंस कायम है. सोमवार को प्रत्याशी के नाम की घोषणा होनी थी, लेकिन किसी कारण से पार्टी के आला नेताओं ने घोषणा मंगलवार तक के लिए टाल दी. बताया जाता है कि जुगसलाई सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा के बाद तृणमूल कांग्रेस अपना पता खोलेगी. तृणमूल कांग्रेस की नजर हाल ही में भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए दुलाल भुइयां सहित रामाकांत करुवा, रितिका मुखी पर है. जुगसलाई सीट से कांग्रेस ने पहले रामाकांत करुवा को प्रत्याशी घोषित कर दिया था, लेकिन भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर दुलाल भुइयां के अचानक कांग्रेस में शामिल होने के बाद शाम में कांग्रेस ने जुगसलाई सीट पर घोषणा स्थगित कर दी. कांग्रेस से टिकट कटने पर दुलाल, रामाकांत बागी हो सकते है. ऐसे में तृणमूल की नजर इन बागियों पर होगी. तृणमूल के टिकट पर जुगसलाई सीट से चुनाव लड़ने के लिए सावन मुखी ने जिला कमेटी को अपना बायोडाटा सौंप दावेदारी की है.