डॉ गोरेलाल यादव ने झाविमो छोड़ा
– ठगा, अपमानित और आहत हंू : डॉ गोरेलाल यादववरीय संवाददाता, जमशेदपुर30 अक्तूबर को झाविमो में शामिल होने वाले पूर्वी सिंहभूम के पूर्व उपायुक्त डॉ गोरे लाल यादव ने झाविमो की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. डॉ यादव ने सोमवार को बिष्टुपुर स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता कर पार्टी छोड़ने की घोषणा […]
– ठगा, अपमानित और आहत हंू : डॉ गोरेलाल यादववरीय संवाददाता, जमशेदपुर30 अक्तूबर को झाविमो में शामिल होने वाले पूर्वी सिंहभूम के पूर्व उपायुक्त डॉ गोरे लाल यादव ने झाविमो की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. डॉ यादव ने सोमवार को बिष्टुपुर स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता कर पार्टी छोड़ने की घोषणा की. डॉ यादव ने कहा कि उनकी बाबू लाल मरांडी से बात हुई थी और उन्होंने जमशेदपुर पश्चिम से प्रत्याशी बनाये जाने का भरोसा दिया था. इस कारण मैं झाविमो में शामिल हुआ था. डॉ यादव ने कहा कि उपायुक्त रहते हुए पांच साल में उन्होंने जमशेदपुर के सभी धर्मों के लोगों के लिए काम किया. उनकी छवि धर्मनिरपेक्ष की रही है. उन्हें टिकट मिलता, तो सभी लोग जाति-धर्म से ऊपर उठ कर उनके पक्ष में मतदान करते. झाविमो ने जमशेदपुर पश्चिम से टिकट की घोषणा करने मंे काफी विलंब किया. उन्होंने 7 एवं 9 नवंबर को केंद्रीय अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी से बात की. श्री मरांडी के निर्णय लेने में अनिश्चितता के कारण टिकट मिलेगा या नहीं यह स्पष्ट नहीं हो सका. अब अगर टिकट मिलता भी है तो जीत संभव नहीं हो पायेगा, इसलिए पार्टी टिकट भी देगी तो उसे वापस कर देंगे. डॉ यादव के अनुसार वे ठगा, आहत और अपमानित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का पत्र फैक्स से भेज दिया है. डॉ यादव ने कहा कि वे निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ेंगे और न ही किसी प्रत्याशी को समर्थन करेंगे. भविष्य में क्या करेंगे इसकी रणनीति बाद मंे तय करेंगे.