मृत व शिफ्टेड वोटरों की बनेगी सूची
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिले के छह विधान सभा क्षेत्रों में 14 से 26 नवंबर तक बीएलओ घर-घर जाकर फोटोयुक्त वोटर स्लिप बांटेंगे. स्लिप बांटने के दौरान बीएलओ अनुपस्थित, शिफ्टेड एवं मृत (एएसडी) वोटरों की सूची तैयार करेंगे. 28 नवंबर को जिला निर्वाचन शाखा को रिपोर्ट दी जायेगी कि कितने वोटरों को वोटर स्लिप बांटी गयी तथा […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिले के छह विधान सभा क्षेत्रों में 14 से 26 नवंबर तक बीएलओ घर-घर जाकर फोटोयुक्त वोटर स्लिप बांटेंगे. स्लिप बांटने के दौरान बीएलओ अनुपस्थित, शिफ्टेड एवं मृत (एएसडी) वोटरों की सूची तैयार करेंगे. 28 नवंबर को जिला निर्वाचन शाखा को रिपोर्ट दी जायेगी कि कितने वोटरों को वोटर स्लिप बांटी गयी तथा कितने एएसडी वोटर हैं. एएसडी वोटरों की सूची संबंधित मतदान केंद्र में रखी जायेगी और मतदान के दिन एएसडी में से एक भी वोटर वोट देने पहुंचे तो उन्हें गहन छानबीन और कई तरह के पहचान के दस्तावेज देने के बाद ही वोट देने की अनुमति मिलेगी. एएसडी वोटर में नाम दर्ज होने पर वोट देने मंे काफी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा. वितरित किया जाने वाले वोटर स्लिप पर बीएलओ का हस्ताक्षर होगा. बिना हस्ताक्षर का या फोटो कॉपी वोटर लिस्ट मान्य नहीं होगा.