मैं मालिकाना के लिए 1 हजार लोगों को परचा दिया था : डॉ यादव
जमशेदपुर. पूर्व उपायुक्त डॉ गोरेलाल यादव ने कहा कि 86 समेत सौ बस्तियों को मालिकाना हक देने के मुद्दे पर राजनीतिक दल लोगों को ठगते आये हैं. उन्होंने जमशेदपुर उपायुक्त के अपने कार्यकाल में एक हजार लोगों को अवैध दखल का खतियान, फाइनल खतियान एवं परचा दिया था. जिले मंे छह माह और रह जाते […]
जमशेदपुर. पूर्व उपायुक्त डॉ गोरेलाल यादव ने कहा कि 86 समेत सौ बस्तियों को मालिकाना हक देने के मुद्दे पर राजनीतिक दल लोगों को ठगते आये हैं. उन्होंने जमशेदपुर उपायुक्त के अपने कार्यकाल में एक हजार लोगों को अवैध दखल का खतियान, फाइनल खतियान एवं परचा दिया था. जिले मंे छह माह और रह जाते तो पूरी 86 बस्तियों का कायाकल्प कर देते. डॉ यादव ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में राजेंद्र विद्यालय, केरला समाजम, एक्सलआरआइ, आरके मिशन के लिए जमीन दी. साथ ही धातकीडीह मक्का मसजिद के लिए एक रुपये सलामी पर जमीन देने की अनुशंसा की. अपने कार्यकाल में 85 अल्पसंख्यकों को रायफल का लाइसेंस दिया तथा डिमना रोड के अविनाश नगर को बसाया. डॉ यादव के अनुसार यह बातें शहर में जन संपर्क के दौरान लोगों ने बतायी.