…तो कई विधान सभा में लगानी होगी दो बैलेट यूनिट
जमशेदपुर. विधानसभा चुनाव के नामांकन के लिए जिस संख्या से नामांकन पत्र खरीदे उससे कई विधान सभा के बूथों में इवीएम के दो-दो बैलेट यूनिट (बीयू) लगाने पड़ेंगे. एक बीयू में 16 प्रत्याशियों के नाम और सबसे अंत में नोटा रहेगा. अब तक जमशेदपुर पूर्वी से 19, पोटका से 12, जमशेदपुर पश्चिम से 13 एवं […]
जमशेदपुर. विधानसभा चुनाव के नामांकन के लिए जिस संख्या से नामांकन पत्र खरीदे उससे कई विधान सभा के बूथों में इवीएम के दो-दो बैलेट यूनिट (बीयू) लगाने पड़ेंगे. एक बीयू में 16 प्रत्याशियों के नाम और सबसे अंत में नोटा रहेगा. अब तक जमशेदपुर पूर्वी से 19, पोटका से 12, जमशेदपुर पश्चिम से 13 एवं जुगसलाई 10 लोग परचा खरीद चुके हैं, जबकि नामांकन में चार दिन शेष हैं.