हाता रोड करेंगे जाम, ग्रामीणों ने दिया अल्टीमेटम

जमशेदपुर: फ्लैटों से निकलने वाले दूषित पानी से परेशान करनडीह लाइनटोला, धोरोम टोला व दुखू टोला के सैकड़ों ग्रामीणों ने बुधवार को बीडीओ व सीओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया. ग्रामीण करनडीह ग्रामसभा के बैनर तले प्रखंड कार्यालय पहुंचे. वे करनडीह विद्युत विभाग कार्यालय व परसुडीह थाना भी गये. इस संबंध में करनडीह 10 टोला के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:51 PM

जमशेदपुर: फ्लैटों से निकलने वाले दूषित पानी से परेशान करनडीह लाइनटोला, धोरोम टोला व दुखू टोला के सैकड़ों ग्रामीणों ने बुधवार को बीडीओ व सीओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया. ग्रामीण करनडीह ग्रामसभा के बैनर तले प्रखंड कार्यालय पहुंचे.

वे करनडीह विद्युत विभाग कार्यालय व परसुडीह थाना भी गये. इस संबंध में करनडीह 10 टोला के ग्राम प्रधान (माझी बाबा) सलखु माझी ने बताया कि परसुडीह शीतला चौक से लेकर करनडीह दुर्गापूजा मंडप तक बने फ्लैटों का दूषित पानी नाली में छोड़ दिया जाता है. कूड़ा-कर्कट से नाली जाम हो गया है, जिसके कारण बस्ती में और सड़क पर गंदा पानी बहता है. दूषित पानी से कई एकड़ खेत बरबाद हो गये हैं.

बीडीओ-सीओ 15 दिनों में समस्या का समाधान निकालें, अन्यथा टाटा-हाता मुख्य सड़क को जाम किया जायेगा. प्रदर्शन में पूर्व मुखिया केके मुमरू, केसी मुमरू, दाखिन टुडू, महेश मुमरू, अगदा माझी, लखन मार्डी, सोनाराम सोरेन आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version