सरयू के पक्ष में महिला मोरचा ने मांगा वोट
सरयू के लिए चुनाव प्रचार तेज हुआजमशेदपुर. जमशेदपुर पश्चिम से भाजपा प्रत्याशी सरयू राय के समर्थन में सोमवार को महिला मोरचा की ओर से कदमा एवं मानगो में जनसंपर्क सह पर्ची वितरण कार्यक्रम चलाया गया. मानगो मंडल महिला मोरचा अध्यक्ष सुशीला शर्मा के नेतृत्व में शंकोसाई रोड नंबर 1, रिफ्युजी कॉलोनी, शंकोसाई रोड नंबर ़2, […]
सरयू के लिए चुनाव प्रचार तेज हुआजमशेदपुर. जमशेदपुर पश्चिम से भाजपा प्रत्याशी सरयू राय के समर्थन में सोमवार को महिला मोरचा की ओर से कदमा एवं मानगो में जनसंपर्क सह पर्ची वितरण कार्यक्रम चलाया गया. मानगो मंडल महिला मोरचा अध्यक्ष सुशीला शर्मा के नेतृत्व में शंकोसाई रोड नंबर 1, रिफ्युजी कॉलोनी, शंकोसाई रोड नंबर ़2, रोड नंबर 3, रोड नंबर 4, जेपी स्कूल के नजदीक बस्तियों में जन जागरण अभियान चलाया गया. कदमा मंडल अध्यक्ष श्रीमती हेमलता के नेतृत्व में भटिया बस्ती, उलियान के विभिन्न बस्तियों में जन संपर्क अभियान चलाया गया. दूसरी ओर बिष्टुपुर मंडल में सुबह ग्यारह बजे से दोपहर दो बजे तक बूथ संख्या 134, 135, 136 के अध्यक्ष अनुज, श्रवण और नीलम के नेतृत्व में एरिया क्यू0 रोड, चर्च रोड, सेंट मेरिज स्कूल एरिया में भाजपा के पक्ष में पंपलेट वितरण किया गया. कार्यक्रम में सुरंजन राय, निरू सिंह, राजकुमार साह सहित अन्य उपस्थित थे.