शोध के लिए एनआइटी में बनेगी प्रयोगशाला

फोटो : 10 प्रिय-7एनआइटी जमशेदपुर की हुई प्रशंसालाइफ रिपोर्टर@आदित्यपुरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआइटी) जमशेदपुर में शोध को बढ़ावा देने के लिए प्रयोगशालाओं को विकसित किया जाएगा. यह फैसला संस्थान प्रबंधन ने गत दिनों दिल्ली में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के साथ देशभर के एनआइटी के निदेशकों की बैठक में दिये गये निर्देशों के बाद लिया. बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2014 11:03 PM

फोटो : 10 प्रिय-7एनआइटी जमशेदपुर की हुई प्रशंसालाइफ रिपोर्टर@आदित्यपुरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआइटी) जमशेदपुर में शोध को बढ़ावा देने के लिए प्रयोगशालाओं को विकसित किया जाएगा. यह फैसला संस्थान प्रबंधन ने गत दिनों दिल्ली में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के साथ देशभर के एनआइटी के निदेशकों की बैठक में दिये गये निर्देशों के बाद लिया. बैठक में भाग लेकर आये संस्थान के निदेशक प्रो रामबाबू कोडाली के अनुसार राष्ट्रपति के साथ हुई बैठक के अलावा एनआइटी काउंसिल की भी बैठक हुई थी. इसमें कई एजेंडे शामिल थे. संस्थान में शोध को प्रोत्साहित करने के लिये कई गतिविधियां होंगीं. रिसर्च प्रोफेसर बहाल होंगे व हर वर्ष रिसर्च समिट अवॉर्ड दिये जाएंगे. इस क्रम में अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों से एमएचआरडी व एमइए के माध्यम से एमओयू किया जायेगा.नये विषयों की पढ़ाई शुरू होगीएनआइटी काउंसिल ने संस्थान में नये विषयों की पढ़ाई शुरू करने की योजना बनायी है. इसके लिए संस्थान के सभी विभागाध्यक्षों को प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया है. इसके बाद विषयों को मान्यता दिलायी जायेगी. विदेशी शिक्षकों की भी होगी नियुक्तिपढ़ाई के विकास के लिये एनआइटी में विदेशी व भारतीय मूल के शिक्षकों भी नियुक्ति किये जाने का प्रस्ताव है. इसके लिये विभाग स्तर पर डाटाबेस तैयार किया जायेगा.गांवों को गोद लेने का निर्देशदेश के सभी एनआइटी को अपने आसपास के पांच गांवों को आदर्श गांव के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया गया. इसके तहत सांसद आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, स्वच्छ भारत मिशन व डिजीटल इंडिया प्रोग्राम का भी सहयोग लिया जायेगा. एनआइटी जमशेदपुर पहले से ही सात गांवों के लिये काम कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version