रेल की खबर चक्रधरपुर के लिए

गीतांजली में नशाखुरानी के शिकार हुए युवक को आया होशपेय पदार्थ का किया था सेवन, एटीएम 35 हजार निकालेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरगीतांजली एक्सप्रेस में रविवार को नशाखुरानी गिरोह के शिकार हुए युवक को होश आ गया है. उसकी शिनाख्त मेदिनीपुर निवासी नार गोपाल जेना के रूप में हुई. उसका एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2014 11:03 PM

गीतांजली में नशाखुरानी के शिकार हुए युवक को आया होशपेय पदार्थ का किया था सेवन, एटीएम 35 हजार निकालेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरगीतांजली एक्सप्रेस में रविवार को नशाखुरानी गिरोह के शिकार हुए युवक को होश आ गया है. उसकी शिनाख्त मेदिनीपुर निवासी नार गोपाल जेना के रूप में हुई. उसका एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसने पुलिस को बताया कि उसे नशाखुरानी गिरोह के दो युवकोंने गोदियां स्टेशन पर पेय पदार्थ पिलाया था, इसके बाद उसे कुछ याद नहीं है. उससे पौने पांच हजार रुपये, मोबाइल, एटीएम समेत अन्य सामान लूट लिया गया. इसके अलावा उसकी एटीएम से नागपुर समेत विभिन्न स्थानों पर 35 हजार रुपये निकाल लिया गया. रेल पुलिस ने अज्ञात नशा खुरानी गिरोह के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की है और गोदिया रेल पुलिस को केस रेफर कर दिया है.