मतदान नहीं करेगा सोनारी सिदो-कान्हू बस्ती ग्रामसभा
जमशेदपुर. सोनारी सिदो-कान्हू बस्ती ग्रामसभा ने विधान सभा चुनाव में भाग नहीं लेने का फैसला किया है. अनिल कुमार लागुरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विस चुनाव का विरोध करने का फैसला किया गया. अनिल कुमार लागुरी ने कहा कि अनुसचित क्षेत्रों में जन प्रतिनिधि कानून-1951 एक सामान्य कानून है. इस कानून के तहत […]
जमशेदपुर. सोनारी सिदो-कान्हू बस्ती ग्रामसभा ने विधान सभा चुनाव में भाग नहीं लेने का फैसला किया है. अनिल कुमार लागुरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विस चुनाव का विरोध करने का फैसला किया गया. अनिल कुमार लागुरी ने कहा कि अनुसचित क्षेत्रों में जन प्रतिनिधि कानून-1951 एक सामान्य कानून है. इस कानून के तहत यहां चुनाव कराना पूर्णत: असंवैधानिक है. इसलिए चुनाव को अविलंब रद्द किया जाये. बैठक में दुर्गा पूरती, पुनम बांकिरा, शांति समद उपस्थित थे.