ड्यूटी के साथ प्रशिक्षण अवधि का मजदूरों ने किया विरोध
फोटो10 केबीआर 2 – मेघाहातुबुरू जेनरल ऑफिस के समक्ष प्रदर्शन करते कर्मी.संवाददाता, किरीबुरूआरएमडी सेल के किरीबुरू-मेघाहातुबुरू लौह-अयस्क खदान के श्रमिकों को चुनावी ड्यूटी में लगाये जाने एवं प्रशिक्षण के दिन भी ड्यूटी कराने जा विरोध मजदूर कर रहे है. इसे लेकर खदान प्रबंधन पशोपेश में हैं. यहीं मजदूर प्रबंधन के समक्ष अपना दुखड़ा सुनाने जेनरल […]
फोटो10 केबीआर 2 – मेघाहातुबुरू जेनरल ऑफिस के समक्ष प्रदर्शन करते कर्मी.संवाददाता, किरीबुरूआरएमडी सेल के किरीबुरू-मेघाहातुबुरू लौह-अयस्क खदान के श्रमिकों को चुनावी ड्यूटी में लगाये जाने एवं प्रशिक्षण के दिन भी ड्यूटी कराने जा विरोध मजदूर कर रहे है. इसे लेकर खदान प्रबंधन पशोपेश में हैं. यहीं मजदूर प्रबंधन के समक्ष अपना दुखड़ा सुनाने जेनरल ऑफिस के समक्ष सोमवार को जमे रहे. वहीं मजदूरों ने जेनरल ऑफिस मेघाहातुबुरू के समक्ष अपनी बातों को रखते हुए बताया कि एक दिन में एक समय में एक ही काम होगा. दूसरी तरफ मेघाहातुबुरूखदान प्रबंधन ने बताया कि मजदूरों के साथ वार्ता हुई है. इस बात की सहमति हुई कि अपने-अपने कार्यों के साथ प्रशिक्षण भी लेना है और अपनी ड्यूटी भी करनी है.