बीएड शिक्षक बहाली में आज सुनवाई
संवाददाता, जमशेदपुर कोल्हान विश्वविद्यालय में बीएड शिक्षकों की बहाली में गड़बड़ी के मामले में मंगलवार को रांची हाइकोर्ट में सुनवाई होगी. इस सुनवाई के दौरान कोल्हान विवि और शिक्षकों की ओर से वकील अपना-अपना पक्ष रखेंगे. इस दौरान जो कुछ भी निकल कर सामने आयेगा, उससे संबंधित फैसला सुनाया जायेगा. गौरतलब है कि पिछले दिनों […]
संवाददाता, जमशेदपुर कोल्हान विश्वविद्यालय में बीएड शिक्षकों की बहाली में गड़बड़ी के मामले में मंगलवार को रांची हाइकोर्ट में सुनवाई होगी. इस सुनवाई के दौरान कोल्हान विवि और शिक्षकों की ओर से वकील अपना-अपना पक्ष रखेंगे. इस दौरान जो कुछ भी निकल कर सामने आयेगा, उससे संबंधित फैसला सुनाया जायेगा. गौरतलब है कि पिछले दिनों कोल्हान विवि अंतर्गत आने वाले कॉलेजों में बीएड शिक्षकों की संविदा पर बहाली हुई थी. 11 महीने की तय अवधि के लिए उनका इंटरव्यू लिया गया था. लेकिन आरोप लगाया गया कि बहाली में पक्षपात किया गया. पूर्व में पढ़ाने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को छांट दिया गया है. विवि के फैसले के खिलाफ कृष्ण कांत रवि, शिव पूजन आर्या और शीला कच्छप ने कोर्ट में अपील दायर की थी. इसे अपील के आधार पर मंगलवार को सुनवाई होगी.