केएमपीएम खोलेगा बीएड कॉलेज
जमशेदपुर . केएमपीएम भी अब बीएड कॉलेज खोलेगा. सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए मिसेज केएमपीएस वोकेशनल कॉलेज की प्रिंसिपल मीता जखनवाल ने कहा कि कॉलेज को एक और भवन अलॉट कर दिया गया है. वहां बीएड कॉलेज खोला जायेगा. इसके लिए एनसीटीइ से संबद्धता संबंधी प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इसके साथ ही कॉलेज […]
जमशेदपुर . केएमपीएम भी अब बीएड कॉलेज खोलेगा. सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए मिसेज केएमपीएस वोकेशनल कॉलेज की प्रिंसिपल मीता जखनवाल ने कहा कि कॉलेज को एक और भवन अलॉट कर दिया गया है. वहां बीएड कॉलेज खोला जायेगा. इसके लिए एनसीटीइ से संबद्धता संबंधी प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इसके साथ ही कॉलेज में एमबीए और एमसीए के नये कोर्स की भी शुरुआत करने की योजना है.