(आओ हालात बदलें के लिए)

सही और स्थायी सरकार के लिए करें मतदान : सौरभ तिवारीझारखंड को बिहार से अलग हुए 14 साल हो चुके हैं. इन चौदह वर्षों में राज्य नौ मुख्यमंत्री देखचुका है, लेकिन विकास के नाम पर केवल योजना और घोषणा ही इसे मिले हैं. ऐसे में आम झारखंडवासियों की तरह मेरी प्राथमिकता भी स्थायी सरकार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2014 11:04 PM

सही और स्थायी सरकार के लिए करें मतदान : सौरभ तिवारीझारखंड को बिहार से अलग हुए 14 साल हो चुके हैं. इन चौदह वर्षों में राज्य नौ मुख्यमंत्री देखचुका है, लेकिन विकास के नाम पर केवल योजना और घोषणा ही इसे मिले हैं. ऐसे में आम झारखंडवासियों की तरह मेरी प्राथमिकता भी स्थायी सरकार की है. एक ऐसी सरकार जो केवल झारखंड एवं उसके निवासियों के हित में सोचे. सरकारी कार्यालयों एवं विभागों में जनता की समस्याओं और शिकायतों पर ध्यान दिया जाय, अच्छी शिक्षा और रोजगार की मांग तो हर सरकार से होती है, लेकिन इस युग में सरकार से हमारी मांग होगी कि वह हर चीज का आधुनिकीकरण करे. नयी सरकार चुनने में हम सभी झारखंड वासियों को यह ध्यान रखना है कि नयी सरकार भी ऐसी ही न हो जो केवल वादों में ही विश्वास करे, बल्कि उन्हें हकीकत के धरातल पर उतारने की की क्षमता भी उसमें आये. झारखंड के सभी मतदाता भाई-बहनों से मैं यही अपील करना चाहूंगा कि वे अपने मत सही प्रत्याशी को देकर सही और स्थायी सरकार बनाने में निर्णायक भूमिका अवश्य निभायें.

Next Article

Exit mobile version