बोड़ाम : जान मारने की धमकी देकर किया दुष्कर्म
पीडि़ता ने कोर्ट में दिया बयान मामला बोड़ाम थानांतर्गत पोखरिया गांव कासंवाददाता,जमशेदपुर बोड़ाम थानांतर्गत पोखरिया गांव की सरिता (बदला हुआ नाम)ने कोर्ट में दिये बयान में कहा कि उसके साथ गांव के शंकर सहिस ने दुष्कर्म किया था. उसने कहा कि वह शंकर को पूर्व से जानती थी. गांव में मेला लगने के तीन दिन […]
पीडि़ता ने कोर्ट में दिया बयान मामला बोड़ाम थानांतर्गत पोखरिया गांव कासंवाददाता,जमशेदपुर बोड़ाम थानांतर्गत पोखरिया गांव की सरिता (बदला हुआ नाम)ने कोर्ट में दिये बयान में कहा कि उसके साथ गांव के शंकर सहिस ने दुष्कर्म किया था. उसने कहा कि वह शंकर को पूर्व से जानती थी. गांव में मेला लगने के तीन दिन पूर्व वह मेरे घर पर आया और जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया. उसने कोर्ट में कहा कि 18 जुलाई 14 की सुबह फिर मेरे घर पर आया. उस वक्त मैं घर में काम कर रही थी. शंकर गेट खोल कर घर में घुसा और उसे पीछे से पकड़ लिया. हल्ला करने पर उसने जान से मारने की धमकी दी. उसके बाद वह चला गया. तीन बजे शंकर फिर उसके घर पर आया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा. इसी दौरान उसका बेटा पहुंच गया. जिसे देख कर शंकर वहां से भाग गया. हल्ला सुन गांव के लोग भी सरिता के घर पहुंचे, लेकिन तब तक शंकर वहां से फरार हो गया था. इसके बाद उसने मुखिया, प्रधान से शिकायत की. लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद उसने कोर्ट में शिकायत दर्ज करायी.