फैशन एप्स – मिलिटरी जैकेट
यूथ का फेवरेट बना मिलिटरी जैकेट देखा गया है कि यूथ आर्मी से काफी प्रभावित रहते हैं. इसका असर यूथ के फैशन में भी दिखायी देता है. इन दिनों मार्केट में आर्मी लुक अपेरेल्स की काफी ज्यादा डिमांड है. पहले आपको केवल आर्मी लुक कार्गो पैंट्स और आर्मी लुक शर्ट्स, टी शर्ट्स ही अवेलेबल होती […]
यूथ का फेवरेट बना मिलिटरी जैकेट देखा गया है कि यूथ आर्मी से काफी प्रभावित रहते हैं. इसका असर यूथ के फैशन में भी दिखायी देता है. इन दिनों मार्केट में आर्मी लुक अपेरेल्स की काफी ज्यादा डिमांड है. पहले आपको केवल आर्मी लुक कार्गो पैंट्स और आर्मी लुक शर्ट्स, टी शर्ट्स ही अवेलेबल होती थीं लेकिन इस बार आपके लिए मार्केट में आर्मी लुक जैकेट्स भी उपलब्ध हैं. दरअसल ये एक तरह की स्लीवलेस जैकेट्स हैं. जिनमें अटैच्ड हुड दिया गया है. इनको और भी यूनिक लुक देने के लिए इनके स्लीव बॉर्डर, कॉलर बॉर्डर और वेस्ट बॉर्डर पर ऑलिव ग्रीन कलर से बॉर्डर बनाया गया है जो डे्रस की खूबसूरती में चार चांद लगाता है. ये ड्रेस लुक में तो बेहतर है ही साथ ही इनकी क्वालिटी भी अच्छी है. ये काफी ड्यरेबल हैं और आपको सर्दी में काफी आराम देती हैं. प्राइस – 1200 रुपये से शुरू खासियत – आर्मी लुक, हंक लुक, ड्यूरेबल