मुझे चाहिये शिक्षा और सुरक्षा

मेरा पहला वोट 1श्रेया घोषाल, डिमना इस बार विधानसभा चुनाव के दौरान मैं अपने पहले वोट का प्रयोग करूंगी. इसके लिए मैं उत्साहित हूं. मैं शहरवासियों से यह अपील भी करना चाहूंगी कि वे वोट जरूर दें. प्रजातंत्र में वोट से ही भविष्य का फैसला होता है. ऐसे में हमें उस प्रत्याशी को वोट देना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2014 11:04 PM

मेरा पहला वोट 1श्रेया घोषाल, डिमना इस बार विधानसभा चुनाव के दौरान मैं अपने पहले वोट का प्रयोग करूंगी. इसके लिए मैं उत्साहित हूं. मैं शहरवासियों से यह अपील भी करना चाहूंगी कि वे वोट जरूर दें. प्रजातंत्र में वोट से ही भविष्य का फैसला होता है. ऐसे में हमें उस प्रत्याशी को वोट देना चाहिए जो समाज के बारे में सोचता हो, काम करता हो और समाज को दिशा देने की कोशिश करता हो. इस बार मेरा वोट उसी नेता को जाएगा, जो विकास की बात करेगा. स्टूडेंट होने के नाते मुझे सरकार से सिर्फ दो ही सुविधाओं की जरूरत है- पहली शिक्षा और दूसरी सुरक्षा. शहर में स्टूडेंट्स के लिए अच्छे कॉलेज नहीं हैं. ऐसे में उन्हें शहर छोड़कर दूसरे राज्यों की ओर रुख करना पड़ता है. जो कॉलेज हैं वे गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए नाकाफी हैं. शहर में कानून-व्यवस्था भी दुरुस्त होना चाहिये. भेजें अपनी राय इस विधानसभा चुनाव में पहली बार वोट डालने जा रहे हों तो आप भी इस कॉलम का हिस्सा बन सकते हैं. आप अपने फोटो व वोटर आइडी के स्कैन के साथ अपनी राय हमें मेल करें…’्राी.्न२१@ॅें्र’.ूङ्मे

Next Article

Exit mobile version