जमशेदपुर: ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को साकची गोलचक्कर से रामलीला मैदान तक सड़क के किनारे से अतिक्रमण हटाया. इस दौरान रामलीला मैदान के पास दो गुमटी, मोहम्मडन लाइन के पास चार दुकानों का छज्जा तोड़ा.
सड़क की दोनों तरफ लगे ठेले, पान दुकान, पत्ता मार्केट के आस-पास तथा सब्जी दुकानदारों द्वारा लगाया गया तिरपाल हटाया गया. पुलिस बल को देखकर रामलीला मैदान के पास दुकानदारों ने दुकान के बाहर रखे सामान हटाये. अतिक्रमण हटाओ अभियान सुबह 11.30 से दोपहर 1.30 बजे तक चला. सुरक्षा की दृष्टि से साकची थाना प्रभारी इंदुभूषण ओझा समेत काफी संख्या में फोर्स तैनात थी. जानकारी के मुताबिक जुस्को व आम लोगों द्वारा जिला प्रशासन से शिकायत की जा रही थी कि साकची गोलचक्कर से लेकर रामलीला मैदान तक सड़क जाम रहती है. शिकायत के बाद ही यह कार्रवाई की गयी है.
आज भी चलेगा अभियानत्न ट्रैफिक पुलिस गुरुवार को भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलायेगी. आज साकची गोलचक्कर से लेकर बसंत टाकीज, कालीमाटी रोड की तरफ अभियान चलाया जायेगा.