ट्राइबल फैशन मैगजीन का कवर पेज कल होगा रिलीज – फोटो डीएस 1

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर रूसिका संस्था की ओर से मंगलवार को करनडीह में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया. मौके पर रूसिका के संस्थापक डोमन चंद्र टुडू ने बताया कि बिष्टुपुर स्थित कला मंदिर में 13 नवंबर को ट्राइबल फैशन मैगजीन बाहा का कवर पेज रिलीज किया जायेगा. मैगजीन के दूसरे अंक का लोकार्पण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:05 PM

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर रूसिका संस्था की ओर से मंगलवार को करनडीह में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया. मौके पर रूसिका के संस्थापक डोमन चंद्र टुडू ने बताया कि बिष्टुपुर स्थित कला मंदिर में 13 नवंबर को ट्राइबल फैशन मैगजीन बाहा का कवर पेज रिलीज किया जायेगा. मैगजीन के दूसरे अंक का लोकार्पण 25 नवंबर को बिष्टुपुर के एक होटल में होगा.मैगजीन को मिला है अच्छा रिस्पांस बाहा को झारखंड के अलावा ओडि़शा, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, भुवनेश्वर, कोलकाता समेत अन्य शहरों में अच्छा रिस्पांस मिला है. उन्होंने कहा कि अक्तूबर में कोलकाता की रहने वाली मौसमी बास्के को फाइनल राउंड में बाहा मैगजीन के लिए कवर गर्ल के रूप में सेलेक्ट किया गया था. संवाददाता सम्मेलन में राम प्रसाद टुडू, समर कुंडू, कामिनी माझी, राजू-राज,बैजयंति सरदार, भोलानाथ टुडू व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version