एलबीएसएम कॉलेज में कैडेट्स ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरमतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज में एनसीसी इकाई की ओर से निबंध प्रतियोगिता व व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया. मेरा मतदान का पहला दिन विषयक निबंध प्रतियोगिता में 76 स्टूडेंट्स ने भाग लिया. इनमें छात्र सोमनाथ टुडू प्रथम स्थान पर रहे, जबकि छात्रा कुमारी बसी मुर्मू द्वितीय और छात्र संजय […]
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरमतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज में एनसीसी इकाई की ओर से निबंध प्रतियोगिता व व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया. मेरा मतदान का पहला दिन विषयक निबंध प्रतियोगिता में 76 स्टूडेंट्स ने भाग लिया. इनमें छात्र सोमनाथ टुडू प्रथम स्थान पर रहे, जबकि छात्रा कुमारी बसी मुर्मू द्वितीय और छात्र संजय समद तृतीय स्थान पर रहे. निर्णायक मंडली में कॉलेज के डॉ एके झा, प्रो विनय कुमार गुप्ता व प्रो संतोष राम शामिल थे.गांवों की अपेक्षा में शहर में कम वोटिंगइसके बाद व्याख्यानमाला हुई, जिसमें इस मसले पर चर्चा हुई कि अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कैसे करें. निष्कर्ष रहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की अपेक्षा शहर में मतदान का प्रतिशत कम होता है. अत: शहरी क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है. कैडेट्स व छात्र-छात्राओं ने लगातार जागरूकता अभियान चलाने का संकल्प लिया. समापन पर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एके वर्मा ने स्टूडेंट्स को बधाई देते हुए निष्ठापूर्वक अभियान चलाने का सुझाव दिया. संयोजन व संचालन कॉलेज के एनसीसी अधिकारी कैप्टन (डॉ) आरके चौधरी ने किया.