चांडिल: चुनाव के मद्देनजर हो रही है वाहनों की जांच
फोटो: 11 चांडिल 3- प्रशिक्षण लेते पुलिस के जवाऩचांडिल. विधान सभा चुनाव को लेकर चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिमल कुमार के निर्देश के बाद अनुमंडल क्षेत्र के पांचों थाना क्षेत्र में स्थान व समय बदल बदलकर वाहन जांच किया जा रहा है़ इसके साथ […]
फोटो: 11 चांडिल 3- प्रशिक्षण लेते पुलिस के जवाऩचांडिल. विधान सभा चुनाव को लेकर चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिमल कुमार के निर्देश के बाद अनुमंडल क्षेत्र के पांचों थाना क्षेत्र में स्थान व समय बदल बदलकर वाहन जांच किया जा रहा है़ इसके साथ ही चालियामा में पुलिस के जवानों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया़ एसडीपीओ बिमल कुमार ने चुनाव में बूथों पर जाने-आने व रात गुजारने के दौरान बरते जानी वाली सावधानियों के बारे में जवानों को बताया़ इसके अलावा इससे जुड़ी तकनीकी जानकारी भी दिया गया़ एसडीपीओ ने कहा कि चुनाव के दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा़