पश्चिम से बाबर को मुसलिम प्रत्याशी बनाने की मांग (बाबर का फोटो लगा दें)

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरजमशेदपुर पश्चिम से मुसलिम प्रत्याशी का चयन के लिए किये गये सर्वे में झामुमो नेता बाबर खान का नाम सबसे ऊपर है. ज्ञात हो कि मुसलिम मतदाताओं के बीच सर्वे के लिए नंबर जारी किये गये थे. इस पर एसएमएस करने को कहा गया था. इसके अलावा एक कमेटी बनायी गयी थी, जो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:05 PM

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरजमशेदपुर पश्चिम से मुसलिम प्रत्याशी का चयन के लिए किये गये सर्वे में झामुमो नेता बाबर खान का नाम सबसे ऊपर है. ज्ञात हो कि मुसलिम मतदाताओं के बीच सर्वे के लिए नंबर जारी किये गये थे. इस पर एसएमएस करने को कहा गया था. इसके अलावा एक कमेटी बनायी गयी थी, जो लोगों से मिलकर उनका राय जानी. एसएमएस और सर्वे रिपोर्ट के बाद बाबर खान पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का दबाव समाज के लोग बना रहे हैं. झामुमो नेता बाबर खान ने कहा कि इस संबंध में मंगलवार को उन्हें काफी लोगों के फोन आये. श्री खान ने कहा कि वे इस संबंध में बुधवार को फैसला करेंगे. इस संबंध में मास्टर नजम अंसारी, मौलाना मकबूल हुसैन, प्रोफेसर अलाउद्दीन, लियाकत हुसैन, मोहम्मद मुमताज, सुबोध कुमार दुबे, बबलू प्रमाणिक, अविनाश ओझा, ब्रजेश कुमार पांडेय, मोहम्मद सफदर, अरुण कुमार, मजरुल हक, मौलाना नासिर, हाजी अब्दुल लतीफ अंसारी, हाजी अब्दुल कयूम खान, अमजद खान समेत अन्य लोगों ने भी बैठक कर बाबर खान को चुनाव लड़ने को कहा है.

Next Article

Exit mobile version