व्यापारी से तीन लाख रंगदारी मांगी, गिरफ्तार (दुबे जी 30)

– सिटी एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी घटना की जानकारी – आरोपी गणेश के पास से दो मोबाइल फोन बरामद वरीय संवाददाता, जमशेदपुरगोविंदपुर के खोंचाबाजार लोआबासा में ईंट, गिट्टी और बालू सप्लायर आकाश महतो से तीन लाख रुपये रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने गणेश कर्मकार को गिरफ्तार किया है. गणेश के पास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:05 PM

– सिटी एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी घटना की जानकारी – आरोपी गणेश के पास से दो मोबाइल फोन बरामद वरीय संवाददाता, जमशेदपुरगोविंदपुर के खोंचाबाजार लोआबासा में ईंट, गिट्टी और बालू सप्लायर आकाश महतो से तीन लाख रुपये रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने गणेश कर्मकार को गिरफ्तार किया है. गणेश के पास से वह मोबाइल फोन जब्त किया गया है, जिससे रंगदारी मांगी गयी थी. वहीं एक अन्य चोरी का फोन बरामद किया है. पूछताछ के बाद गणेश को जेल भेज दिया है. इसकी जानकारी सिटी एसपी कार्तिक एस ने मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने कहा कि डीएसपी बीएन सिंह, इंस्पेक्टर सुमन आनंद, थाना प्रभारी अशोक तिवारी व एएसआइ केके चौधरी के नेतृत्व में मामले में गिरफ्तारी हुई. पुलिस ने आरोपी को मोबाइल नंबर ट्रेस कर पकड़ा. ———-आकाश और उसके भाई को दी हत्या की धमकी एसपी के मुताबिक गणेश कर्मकार ने एक वर्ष पहले आकाश से ईंट खरीदा था. इसका एक हजार रुपया बकाया था. आकाश ने एक हजार रुपये के लिए कई बार मांग की. रुपये लौटाने के बजाय गणेश ने आकाश महतो से रंगदारी मांगने की योजना बनायी. उसने दो नवंबर को अपने मोबाइल से फोन कर आकाश से तीन लाख रुपये की रंगदारी मांगी. वहीं दो दिनों में रंगदारी नहीं देने पर उसे और उसका भाई (जो टाटा मोटर्स में काम करता है) को जान से मारने की धमकी दी.———-लोहाबासा जंगल में पहुंचानी थी राशि सिटी एसपी ने बताया कि रंगदारी की राशि लोहाबासा के जंगल में लाल कपड़ा बंधे एक पेड़ के नीचे रखने को कहा था.

Next Article

Exit mobile version