साकची के दो बाइक चोरी

जमशेदपुर. साकची में दो जगहों से बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. पहली घटना में टैंक रोड पीएनबी बैंक के पास खड़ी बाइक (जेएच05एएफ-8668) की चोरी कर ली गयी. इस बाबत न्यू गंडक रोड निवासी ओमवीर सिंह के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दूसरी घटना में आदित्यपुर निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:05 PM

जमशेदपुर. साकची में दो जगहों से बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. पहली घटना में टैंक रोड पीएनबी बैंक के पास खड़ी बाइक (जेएच05एएफ-8668) की चोरी कर ली गयी. इस बाबत न्यू गंडक रोड निवासी ओमवीर सिंह के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दूसरी घटना में आदित्यपुर निवासी विशाल सिंह की पैशन प्रो बाइक (जेएच05एके-9950) आम बगान के एमएस कांप्लेक्स के सामने चोरी कर ली गयी. सूचना पुलिस को दे दी गयी है. गोलमुरी : प्रताड़ना का मामला दर्जकोर्ट के आदेश पर गोलमुरी थाना में गाढ़ाबासा शीतला मंदिर के समीप रहने वाली सरस्वती देवी के बयान पर बुंदेला बरहपुर निवासी पति रुपचंद्र बनकेला, शिव प्रसाद तता धनबाई दुरपति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version