– एसआर मिश्रा ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरदपू रेलवे मेंस कांग्रेस (चक्रधरपुर डिवीजन) के पूर्व को-ऑर्डिनेटर एसआर मिश्रा और उनके गुट ने मंगलवार को टाटानगर में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा है कि नवंबर में कोलकाता के अलीपुर कोर्ट मंे दपू रेलवे मेंस कांग्रेस के महासचिव (पूर्व बताते हुए) केएस मूर्ति, दपू रेलवे महाप्रबंधक, चीफ पर्सनल ऑफिसर और दपू रेलवे के खिलाफ याचिका दायर किया गया. श्री मिश्रा ने इस केस के संबंध में दस्तावेज उपलब्ध कराते हुए कहा कि कोर्ट ने 10 दिसंबर तक मामला यथास्थिति रखने का आदेश दिया है. श्री मिश्रा ने कोर्ट के आदेश को उनके संघर्ष का परिणाम व जीत बताया. उन्होंने आगे बताया कि मेंस कांग्रेस के महासचिव प्रहृलाद सिंह के नेतृत्व में दपू रेल महाप्रबंधक और मुख्य कार्मिक अधिकारी से मुलाकात की. उनसे संगठन के क्रिया कलाप को सुचारू रूप से चलाने में रेल प्रशासन से सहयोग की अपील की है. इस मौके पर एसआर मिश्रा सहित शशि मिश्रा, अवतार सिंह, आरएम राव, घनश्याम चौधरी समेत अन्य मौजूद थे. दूसरी ओर दपू रेलवे मेंस कांग्रेस के महासचिव केएस मूर्ति ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस की ओर से कोर्ट केस करने के कारण रेल प्रशासन ने अबतक निर्वाचित सूची जारी नहीं की है. नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेे मेंस (एनएफआइआर) के अध्यक्ष गुमान सिंह, महासचिव एम राघवैया रेल जीएम से मिले थे. रेल जीएम ने सूची जल्द जारी करने का आश्वासन भी दिया था, लेकिन सूची अबतक जारी नहीं हुई है. इसके अलावा दपू रेलवे सीपीआरओ (जनसंपर्क अधिकारी) एस घोष ने बताया कि एक कोर्ट केस कारण दपू रेलवे में मंेस कांग्रेस और मेंस यूनियन की मान्यता लंबित है.
BREAKING NEWS
Advertisement
केएस मूर्ति, जीएम, सीपीओ व रेल पर मुकदमा उमा 54
– एसआर मिश्रा ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरदपू रेलवे मेंस कांग्रेस (चक्रधरपुर डिवीजन) के पूर्व को-ऑर्डिनेटर एसआर मिश्रा और उनके गुट ने मंगलवार को टाटानगर में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा है कि नवंबर में कोलकाता के अलीपुर कोर्ट मंे दपू रेलवे मेंस कांग्रेस के महासचिव (पूर्व बताते हुए) केएस मूर्ति, दपू रेलवे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement