सता नहीं, व्यवस्था परिवर्तन है लक्ष्य : संजीव आचार्या

-जभासपा का आम जनता के नाम खुला संदेश जारीसंवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर पश्चिम से जय भारत समानता पार्टी के प्रत्याशी संजीव आचार्या ने साकची में पत्रकार वार्ता कर कहा कि वे व्यवस्था परिवर्तन के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं. वे 86 बस्तियों को मालिकाना हक, युवाओं को रोजगार, शैक्षाणिक सुविधा, न्यूनतम मजदूरी दिलाने और सरकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:05 PM

-जभासपा का आम जनता के नाम खुला संदेश जारीसंवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर पश्चिम से जय भारत समानता पार्टी के प्रत्याशी संजीव आचार्या ने साकची में पत्रकार वार्ता कर कहा कि वे व्यवस्था परिवर्तन के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं. वे 86 बस्तियों को मालिकाना हक, युवाओं को रोजगार, शैक्षाणिक सुविधा, न्यूनतम मजदूरी दिलाने और सरकारी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के एजेंडे के साथ मतदाताओं के बीच में जायेंगे. इस मौके पर मनिंदर, विक्की पांडेय, कमाल गद्दी, कृष्णा बनर्जी, तनवीर आलम, आशीष पात्रो, डॉ जाहिद आदि उपस्थित थे. संजीव आचार्या बुधवार को जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान पार्टी सुप्रीमो मधु कोड़ा, विधायक गीता कोड़ा के भी मौजूद रहने की संभावना है. सुबह 11 बजे से नामांकन करने जिला समाहरणालय आयेंगे.

Next Article

Exit mobile version