व्यवस्थित ढंग से दुकान लगायेंगे संडे मार्केट के दुकानदार
जमशेदपुर. बिरसानगर बाजार समिति ने उपायुक्त को ज्ञापन देकर कहा कि कि वे लोग व्यवस्थित एवं कतारबद्ध तरीके से दुकान लगायेंगे, ताकि जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं हो. सौंपे ज्ञापन में समिति के अध्यक्ष अमूल्यो कर्मकार ने कहा कि पूर्व मंे अव्यवस्थित ढंग से दुकान लगाने के कारण बिरसानगर बस्ती का मुख्य द्वार जाम हो […]
जमशेदपुर. बिरसानगर बाजार समिति ने उपायुक्त को ज्ञापन देकर कहा कि कि वे लोग व्यवस्थित एवं कतारबद्ध तरीके से दुकान लगायेंगे, ताकि जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं हो. सौंपे ज्ञापन में समिति के अध्यक्ष अमूल्यो कर्मकार ने कहा कि पूर्व मंे अव्यवस्थित ढंग से दुकान लगाने के कारण बिरसानगर बस्ती का मुख्य द्वार जाम हो जाता था, जिसके कारण लोगों को मेन रोड तक आने मंे परेशानी का सामना करना पड़ता था. दुकानदारों ने बैठक कर निर्णय लिया कि दुकानदार व्यवस्थित ढंग से दुकान लगायेंगे, ताकि जाम नहीं हो.