13 को नामांकन करेंगे रघुवर, सरयू और बन्ना
– नामांकन के पूर्व आम बागान में होगी सभाजमशेदपुर. भाजपा प्रत्याशी रघुवर दास (जमशेदपुर पूर्वी), सरयू राय (जमशेदपुर पश्चिम) और मेनका सरदार (पोटका) 13 नवंबर को नामांकन करेंगे. इस संबंध में भाजयुमो के प्रदेश मंत्री कुलवंत सिंह बंटी ने बताया कि रघुवर दास और अपने समर्थकों के साथ भालुबासा स्थित हरिजन स्कूल में इकट्ठा होंगे. […]
– नामांकन के पूर्व आम बागान में होगी सभाजमशेदपुर. भाजपा प्रत्याशी रघुवर दास (जमशेदपुर पूर्वी), सरयू राय (जमशेदपुर पश्चिम) और मेनका सरदार (पोटका) 13 नवंबर को नामांकन करेंगे. इस संबंध में भाजयुमो के प्रदेश मंत्री कुलवंत सिंह बंटी ने बताया कि रघुवर दास और अपने समर्थकों के साथ भालुबासा स्थित हरिजन स्कूल में इकट्ठा होंगे. इसके बाद सभी साकची की ओर रवाना होंगे. इसी तरह सरयू राय नामांकन के पहले समर्थकों के साथ सुबह दस बजे साकची आम बागान मैदान में जुटेंगे. वहां से नामांकन करने पहुंचेंगे. इसी तरह पोटका से विधायक मेनका सरदार भी 13 नवंबर को नामांकन करेंगी. उनकी ओर से भी तैयारी कर ली गयी है. सांसद ने रघुवर के लिए मांगे वोट (फोटो है दुबे जी का)सांसद विद्युत वरण महतो ने मंगलवार को रघुवर दास के लिए वोट मांगा. उन्होंने सीतारामडेरा मंडल के निर्मलनगर, कल्याणनगर, भुइयांनगर, इंदिरानगर, आदर्शनगर, कानू भट्ठा, शांतिनगर में जनसंपर्क अभियान चलाया. संासद ने रघुवर दास को जिताने की अपील की. इस दौरान उनके साथ मंडल अध्यक्ष गुंजन यादव, पवन अग्रवाल, टुनटुन सिंह, विनय राम, भोले कालिंदी, राधे भुइयां, शंभु मुखी, देबु सरकार, सूर्या कुमार, रमेश नाग, भोले साव, मिथलेश साव समेत अन्य लोग मौजूद थे. इसी तरह भाजपा के बर्मामाइंस मंडल में रामबाबू तिवारी, बलवंत सिंह, शैलेंद्र राय, अजय मिश्रा, दीपक झा, ओमप्रकाश शर्मा, संजय, पप्पू सिंह, सूरज सिंह, धर्मनाग भूषण मुर्मू समेत अन्य मौजूद थे.