किड्स इंटरनेशनल ने बांटे गर्म कपड़े
फोटो किड्स नाम से है संवाददाता, जमशेदपुर मानगो स्थित प्ले स्कूल किड्स इंटरनेशनल में मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्म दिन के मौके पर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने गरीब बच्चों के लिए पुराने कपड़े, खाने के सामान, पेंसिल, कॉपी, खिलौने समेत अन्य चीजों को दिया. इसके बाद इसे सोनारी स्थित आदर्श […]
फोटो किड्स नाम से है संवाददाता, जमशेदपुर मानगो स्थित प्ले स्कूल किड्स इंटरनेशनल में मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्म दिन के मौके पर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने गरीब बच्चों के लिए पुराने कपड़े, खाने के सामान, पेंसिल, कॉपी, खिलौने समेत अन्य चीजों को दिया. इसके बाद इसे सोनारी स्थित आदर्श सेवा संस्थान और गोलमुरी सर्कस मैदान और आस-पास इलाके में रहने वाले गरीब बच्चों के बीच बांटा गया. इसमें स्कूल के निदेशक सैयद राशिद जफर, प्रिंसिपल आयशा जफर, संचालक जेबा तरन्नुम, कमरून निशा, मो शाहिद रजा समेत कई अन्य लोगों ने हिस्सा लिया.