कारमेल : वेब डिजाइनिंग में बच्चों ने दिखाये हाथ (दुबे जी 62,63,64
फोटो दूबे जी संवाददाता, जमशेदपुर आइटी (इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी) के प्रति बच्चों में दीवानगी बढ़ी है. स्कूली स्तर पर ही बच्चे कैसे इस क्षेत्र में दक्ष हो सकते हैं, इसे लेकर कारमेल जूनियर कॉलेज में इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी पर आधारित एक फेस्ट का आयोजन किया गया. दो दिवसीय आयोजन का उद्घाटन मंगलवार को प्रिंसिपल सिस्टर सिल्वी ने […]
फोटो दूबे जी संवाददाता, जमशेदपुर आइटी (इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी) के प्रति बच्चों में दीवानगी बढ़ी है. स्कूली स्तर पर ही बच्चे कैसे इस क्षेत्र में दक्ष हो सकते हैं, इसे लेकर कारमेल जूनियर कॉलेज में इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी पर आधारित एक फेस्ट का आयोजन किया गया. दो दिवसीय आयोजन का उद्घाटन मंगलवार को प्रिंसिपल सिस्टर सिल्वी ने किया. इस मौके पर उन्होंने बच्चों को मोटिवेट किया. इसमें शहर के अलग-अलग 12 स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया. बच्चों ने कार्यक्रम के दौरान कंप्यूटर क्विज के जरिये कंप्यूटर से संबंधित अपनी प्रतिभा का भी प्रदर्शन किया. समापन बुधवार को होगा. अंतिम रूप से सफल बच्चों को मौके पर पुरस्कृत किया जायेगा. ——–ये हुए इवेंट – वेब डिजाइनिंग – काउंटर स्ट्राइक – फीफा 11- ट्रजर हंट लाइट कैमरा एक्शन ——-इन स्कूलों ने लिया हिस्सा – लोयोला – सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट – बेल्डीह चर्च स्कूल – हिलटॉप स्कूल – एलएफएस – डीएवी बिष्टुपुर – डीपीएस – राजेंद्र विद्यालय – संत मेरीज इंग्लिश स्कूल – एमएनपीएस – दिल्ली पब्लिक स्कूल – केएसएमएस