11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनारी में श्याम महोत्सव की तैयारियां जोरों पर

श्याम सेवा संघ 18 को करेगा आयोजनआयोजन समिति ने की तैयारियों की समीक्षा जमशेदपुर. सोनारी स्थित श्री श्याम सेवा संघ की ओर से आगामी 18 नवंबर को भव्य श्याम महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. सोनारी राममंदिर मैदान में आयोजित होने वाले उक्त महोत्सव की तैयारियों को लेकर राजस्थानी महिला सत्संग भवन में आयोजित एक बैठक […]

श्याम सेवा संघ 18 को करेगा आयोजनआयोजन समिति ने की तैयारियों की समीक्षा जमशेदपुर. सोनारी स्थित श्री श्याम सेवा संघ की ओर से आगामी 18 नवंबर को भव्य श्याम महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. सोनारी राममंदिर मैदान में आयोजित होने वाले उक्त महोत्सव की तैयारियों को लेकर राजस्थानी महिला सत्संग भवन में आयोजित एक बैठक में संस्था के अध्यक्ष अशोक दीवान ने बताया कि मैदान में विशाल पंडाल तैयार हो रहा है जिसमें 2000 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी. पश्चिम बंगाल के 15 कलाकार श्याम बाबा का भव्य तैयार करेंगे, जबकि रात्रि में सरदार हरमेंदर सिंह रोमी (खलीलाबाद, यूपी) अपनी टीम के साथ श्याम बाबा के चरणों में भजनों की वर्षा करेंगे. इसके अलावा लौह नगरी के मनोड पारीक एवं महावीर अग्रवाल भी अपने भजनों से बाबा के दरबार में हाजिरी लगायेंगे. इसके अलावा विद्युत सज्जा, छप्पन भोग, सामूहिक आरती आदि भी आयोजन के मुख्य आकर्षण होंगे. समारोह के तहत दिन 1:00 बजे से लक्ष्मीनारायण मंदिर (जूनियर कारमेल स्कूल के बगल में) से शोभा यात्रा निकाली जायेगी, जो समारोह स्थल पर पहुंच कर संपन्न होगी. बैठक में नीरज पटवारी, अरविंद अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, संदीप मित्तल, अमित अग्रवाल, समीर, विकेश, राजेश टोडी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें