फीस दें या दोपहर के स्कूल में भेजें

जमशेदपुर: एग्रिको के पटेलनगर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल प्रबंधन साफ कर दिया है कि वह फीस वृद्धि के मामले पर विचार नहीं करेगा. इसके साथ ही फीस देने में अक्षम विद्यार्थियों को दोपहर में 2.30 से शाम 6.30 बजे तक नि:शुल्क शिक्षा देने की घोषणा की है. स्कूल की प्राचार्या जीनत मार्या ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:32 PM

जमशेदपुर: एग्रिको के पटेलनगर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल प्रबंधन साफ कर दिया है कि वह फीस वृद्धि के मामले पर विचार नहीं करेगा. इसके साथ ही फीस देने में अक्षम विद्यार्थियों को दोपहर में 2.30 से शाम 6.30 बजे तक नि:शुल्क शिक्षा देने की घोषणा की है.

स्कूल की प्राचार्या जीनत मार्या ने कहा कि है स्कूल में बढ़ने वाले विद्यार्थियों के प्रति प्रबंधन पूरी सहानुभूति रखता है. इसलिए यह निर्णय लिया गया है. अत: अभिभावक प्रबंधन द्वारा निर्धारित पूरी फीस दें और फीस देने में अक्षम हैं, तो बच्चों को दूसरी पाली (दोपहर) के स्कूल में भेजें. स्कूल में भी सुबह की पाली जैसी ही तमाम सुविधाएं दी जायेंगी. इच्छुक अभिभावक चाहें, तो स्कूल की नर्सरी से 10वीं कक्षा तक में कम से कम 10-10 बच्चों का नामांकन करा सकते हैं.

अब कोई वार्ता नहीं
स्कूल की ओर से स्पष्ट किया गया है कि फीस वृद्धि के बाद अभिभावकों की चिंता को देखते हुए इस मसले पर स्कूल प्रबंधन ने अपना निर्णय स्पष्ट कर दिया है. इसके तहत फीस देने में अक्षम विद्यार्थियों को दूसरी पाली के स्कूल में पढ़ाने का संकल्प लिया है. अत: इस मसले पर अब कोई वार्ता नहीं होगी.

राजनीति बरदाश्त नहीं
स्कूल की ओर से यह भी कहा गया है कि प्रबंधन को अपने विद्यार्थियों के अभिभावकों के साथ सहानुभूति है. लेकिन संघ के नाम पर राजनीति कर रहे लोगों के साथ बैठक या वार्ता के लिए प्रबंधन बिल्कुल राजी नहीं है.

Next Article

Exit mobile version