12.5% एक्स्ट्रा रिस्क एलाउंस

जमशेदपुर: रेलवे में अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो दक्षिण पूर्व रेलवे के 80 हजार रेल कर्मचारियों को भी विशेष जोखिम भत्ता मिलने लगेगा. ये रेल कर्मचारी नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कार्यरत हैं, इसीलिए उन्हें भत्ता देने का प्रस्ताव विचाराधीन है. गुवाहाटी (नार्थन फ्रंटियल रेलवे) क्षेत्र के रेलकर्मी को इस तरह का भत्ता मिलता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:32 PM

जमशेदपुर: रेलवे में अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो दक्षिण पूर्व रेलवे के 80 हजार रेल कर्मचारियों को भी विशेष जोखिम भत्ता मिलने लगेगा. ये रेल कर्मचारी नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कार्यरत हैं, इसीलिए उन्हें भत्ता देने का प्रस्ताव विचाराधीन है.

गुवाहाटी (नार्थन फ्रंटियल रेलवे) क्षेत्र के रेलकर्मी को इस तरह का भत्ता मिलता है. इस तरह रेलकर्मी को मूल वेतन के अलावा जोखिम भत्ता (रिस्क एलाउंस) के रूप में 12.5 फीसदी अतिरिक्त राशि मिलेगी. चक्रधपुर डिवीजन के 131 गजटेड रेल अधिकारी और 22,773 नन गजटेड रेलकर्मी लाभान्वित होंगे.

बोर्ड ने मांगी थी जानकारी
रेलवे बोर्ड ने जीएम से जोन भर में हुई नक्सली घटना, रेलवे की संपत्ति का नुकसान आदि पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी. खबर है कि जीएम ने विस्तृत रिपोर्ट भेज दी है. ज्ञात हो कि नक्सली घटना से परेशान इस जोन के रेलकर्मी लंबे समय से जोखिम भत्ते की मांग कर रहे हैं. नक्सली कई रेलवे स्टेशन पर जब न तब हमला बोलते रहे हैं. रेलकर्मी का अगवा, मारपीट की वारदातें भी आये दिन हो रही है. अंतिम पीएनएम में इस मुद्दे को एनएफआइआर ने उठाया था.

Next Article

Exit mobile version