वोटर लिस्ट में जुड़े 17,756 के नाम

जमशेदपुर: जिले में मतदाता सूची का पुन: सत्यापन पूरा हो गया है. पुन: सत्यापन के बाद जिले में 17 हजार 756 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया. जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा में सबसे ज्यादा 6, 641 मतदाताओं के नाम जोड़े गये. बहरागोड़ा में सबसे कम 217 मतदाताओं के नाम सूची में जुड़े. पूर्व में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:51 PM

जमशेदपुर: जिले में मतदाता सूची का पुन: सत्यापन पूरा हो गया है. पुन: सत्यापन के बाद जिले में 17 हजार 756 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया. जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा में सबसे ज्यादा 6, 641 मतदाताओं के नाम जोड़े गये.

बहरागोड़ा में सबसे कम 217 मतदाताओं के नाम सूची में जुड़े. पूर्व में 15 जनवरी ’13 से 7 जून ’13 के बीच में जिले में 95 हजार 343 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काट दिये गये थे. इसके बाद जिला प्रशासन ने पुन: सत्यापन अभियान चलाया. इसमें पूरे जिले में 77 हजार 587 मतदाताओं का नाम सूची से काटा गया है.

जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 33 हजार 194 मतदाताओं का नाम कटा है. पूर्व में इसी विधानसभा में 39, 835 मतदाताओं का नाम कटा था. वहीं, बहरागोड़ा विधानसभा में सबसे कम 1589 मतदाताओं के नाम सूची से काटे गये हैं.

Next Article

Exit mobile version