डांस के धुरंधर रियलिटी शो का ऑडिशन – फोटो मनमोहन की लाइफ के लिए
कलाकारों ने दिखाये दम लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर मानगो डिमना पोस्ट ऑफिस रोड स्थित साउथ प्वाइंट स्कूल में डांस के धुरंधर रियलिटी शो का ऑडीशन लिया गया. इसमें शहर के 150 कलाकारों ने हिस्सा लिया. ऑडिशन का आयोजन केजी इंटरटेनमेंट की ओर से किया गया था. मौके पर बतौर जज वुगी-वुगी फेम कोरियोग्राफर जितेद्र गजरे, […]
कलाकारों ने दिखाये दम लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर मानगो डिमना पोस्ट ऑफिस रोड स्थित साउथ प्वाइंट स्कूल में डांस के धुरंधर रियलिटी शो का ऑडीशन लिया गया. इसमें शहर के 150 कलाकारों ने हिस्सा लिया. ऑडिशन का आयोजन केजी इंटरटेनमेंट की ओर से किया गया था. मौके पर बतौर जज वुगी-वुगी फेम कोरियोग्राफर जितेद्र गजरे, राजेश कुमार सिंह और दिलीप कौर मौजूद थे. पटना में होगा मेगा ऑडीशन लौहनगरी के बच्चों ने बेहतर परफॉरमेंस देकर दर्शकों का दिल जीत लिया. बेहतर परफॉरमेंस करने वाले कलाकारों को पटना में मेगा ऑडीशन व फाइनल इलीमिनेशन राउंड के लिए चुना जायेगा. इलीमिनेशन राउंड में चुने गये 30 कलाकारों को टीवी ऑडीशन में मौका दिया जायेगा. ग्रैंड फिनाले का लाइव टेलीकास्ट टीवी चैनल पर भी होगा. इसका कई ऑडीशन बिहार के विभिन्न शहरों में किया जा चुका है. इसमें प्रथम पुरस्कार टाटा नैनो, द्वितीय स्कूटी और तृतीय पुरस्कार एलइडी टीवी दिया जायेगा.