बेल्डीह चर्च स्कूल में रक्तदान शिविर (फोटो : ऋषि 19)
छात्रों ने किया रक्तदान लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बेल्डीह चर्च स्कूल में बुधवार को स्कूल के ज्योति क्लब की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. स्कूल के सेक्रेटरी सैम जेसुवा, प्राचार्या एचपी साहू व उद्योगपति सुरेंद्र सिंह मांडा ने शिविर की विधिवत शुरुआत की. शिविर में 36 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. ज्योति […]
छात्रों ने किया रक्तदान लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बेल्डीह चर्च स्कूल में बुधवार को स्कूल के ज्योति क्लब की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. स्कूल के सेक्रेटरी सैम जेसुवा, प्राचार्या एचपी साहू व उद्योगपति सुरेंद्र सिंह मांडा ने शिविर की विधिवत शुरुआत की. शिविर में 36 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. ज्योति क्लब मॉर्डरेटर व शिक्षिका अविनाश कौर ने बताया कि यह आयोजन कैंसर व थैलेसीमिया पीडि़तों की सहायता के लिए किया गया. इसमें शिक्षक-शिक्षिकाओं के अलावा प्लस टू के छात्रों व अभिभावकों ने भी रक्तदान किया. शिविर में क्लब से जुड़े छात्रों और स्कूल के शिक्षकों की सराहनीय भूमिका रही.