झामुमो प्रत्याशी उपेंद्र ने मांगे वोट (12 जेएमएम)
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर पश्चिम से झामुमो प्रत्याशी उपेंद्र सिंह ने बुधवार को रामदास भट्ठा का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने गुरुद्वारा में जाकर माथा टेका और सिख समुदाय के प्रतिनिधियों से आशीर्वाद मांगा. उनके साथ सुमी कौर, बॉबी, सतनाम सिंह, सतप्रीत सिंह, जगदीश सिंह समेत अन्य मौजूद थे़ वहीं देर शाम उपेंद्र सिंह बालीचेला […]
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर पश्चिम से झामुमो प्रत्याशी उपेंद्र सिंह ने बुधवार को रामदास भट्ठा का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने गुरुद्वारा में जाकर माथा टेका और सिख समुदाय के प्रतिनिधियों से आशीर्वाद मांगा. उनके साथ सुमी कौर, बॉबी, सतनाम सिंह, सतप्रीत सिंह, जगदीश सिंह समेत अन्य मौजूद थे़ वहीं देर शाम उपेंद्र सिंह बालीचेला स्कूल के समीप गुरुजात संघ के अभिनंदन समारोह में पहुंचे़ इस मौके पर झारखंड युवा मोरचा के अध्यक्ष महावीर मुर्मू, नगर अध्यक्ष दल गोविंद लोहरा, गुरुजात संघ के युग कुमार, संतोष सिंह, अभिषेक सिंह समेत अन्य मौजूद थे़ उपेंद्र सिंह की जीत के लिए उनके पुत्र अजय सिंह ने सोनारी के बच्चा सिंह बगान, बलराम बस्ती, रूपनगर आदि में जनसंपर्क अभियान चलाया. मगही एकता मंच ने झोंकी ताकत बुधवार को मानगो स्थित होटल फ्रेंडशिप इन में मगही एकता मंच की एक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रवक्ता कमलकांत ने की़ सभी ने उपेंद्र सिंह की जीत सुनिश्चित करने के लिए अभियान चलाने की अपील की. बैठक में रविंद्र कुमार तिवारी, सीमा देवी, रूपकला देवी समेत काफी संख्या में संगठन के प्रतिनिधि मौजूद थे.