मानगो पुल से कूदकर की आत्महत्या (मनमोहन 1 से 4)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरआर्थिक तंगी के कारण पत्नी से झगड़ा के बाद दाईगुट्टू निवासी सुशील दास (35) ने मानगो पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद मौके पर पहुंची मानगो थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुल से पुलिस को सुशील का बैग बरामद हुआ है. घटना के […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरआर्थिक तंगी के कारण पत्नी से झगड़ा के बाद दाईगुट्टू निवासी सुशील दास (35) ने मानगो पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद मौके पर पहुंची मानगो थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुल से पुलिस को सुशील का बैग बरामद हुआ है. घटना के बाद पहुंचे सुशील की पत्नी और दोनों बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि आर्थिक तंगी के कारण पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होता था. बुधवार को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ. इसके बाद सुशील घर से पत्नी को वापस नहीं लौटने की बात कहते हुए बैग लेकर निकल गया. उसकी पत्नी पीछा करते हुए मानगो पुल पर पहुंची. पुल पर भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ. इसके बाद सुशील ने पुल से छलांग लगा दी. सिर चट्टान से टकराने के कारण घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. पत्नी द्वारा शोर मचाने के बाद काफी संख्या में लोग पुल पर जुट गये.