न्यूज डायरी : कुमार आनंद
नागपुर टाटा पैसेंजर में नवजात, नवजात को लेकर किन्नरों ने हंगामा किया, रेल पुलिस जुगसलाई के नि:संतान दुबे दंपत्ति के सुपुर्द किया. रेल एसपी ने नवजात को जान बचाने पर तीन पुलिस पुरस्कृत किया.चुनाव ड्यूटी में हाइ अलर्ट, रेल पुलिस को बम निरोधक दस्ता की विशेष ट्रेनिंग.चुनाव को लेकर टाटा होकर चलने वाली ट्रेनों में […]
नागपुर टाटा पैसेंजर में नवजात, नवजात को लेकर किन्नरों ने हंगामा किया, रेल पुलिस जुगसलाई के नि:संतान दुबे दंपत्ति के सुपुर्द किया. रेल एसपी ने नवजात को जान बचाने पर तीन पुलिस पुरस्कृत किया.चुनाव ड्यूटी में हाइ अलर्ट, रेल पुलिस को बम निरोधक दस्ता की विशेष ट्रेनिंग.चुनाव को लेकर टाटा होकर चलने वाली ट्रेनों में चेकिंग शुरू.रेल एसपी ने टाटानगर रेल अंचल में इंस्पेक्टर की पोस्टिंग की.जुगसलाई विधानसभा कांग्रेस प्रत्यायाशी दुलाल भुइयां का पीसी.जमशेदपुर पश्चिम प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने जनसंपर्क अभियान चलाया.जमशेदपुर पूर्वी में जिला कांगे्रस अध्यक्ष ने पदयात्रा कर आनंद बिहारी दुबे के पक्ष में वोट देने की अपील की.अन्य.