जुगसलाई : दुलाल भुइयां आज करेंगे नामांकन (फोटो)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुगसलाई से कांग्रेस प्रत्याशी दुलाल भुइयां गुरुवार (13 नवंबर) को नामांकन दाखिल करेंगे. इससे पूर्व सुबह दस बजे भुइयांडीह दुर्गापूजा मैदान में सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता के साथ नामांकन करने जायेंगे. इसकी जानकारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय खां और जुगसलाई विधानसभा के संयोजक राकेश तिवारी ने संवाददाता सम्मेलन […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुगसलाई से कांग्रेस प्रत्याशी दुलाल भुइयां गुरुवार (13 नवंबर) को नामांकन दाखिल करेंगे. इससे पूर्व सुबह दस बजे भुइयांडीह दुर्गापूजा मैदान में सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता के साथ नामांकन करने जायेंगे. इसकी जानकारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय खां और जुगसलाई विधानसभा के संयोजक राकेश तिवारी ने संवाददाता सम्मेलन में दी. भुइयांडीह स्थित दुलाल भुइयां के आवास पर हुए संवाददाता सम्मेलन में श्री खां ने कहा कि जुगसलाई मंे आम जनता रामचंद्र साहिस से त्रस्त है. जुगसलाई में हुए विकास कार्य दुलाल ने ही किये हैं. दुलाल भुइयां के टक्कर में दूर-दूर तक कोई नहीं है. रमाकांत करूवा करेंगे दुलाल के पक्ष में प्रचार रमाकांत करूवा ने बुधवार को फोन पर जुगसलाई विधानसभा के संयोजक राकेश तिवारी से बात की और दुलाल भुइयां के पक्ष मंे चुनाव प्रचार करने का आश्वासन दिया.